नई दिल्ली, जुलाई 3 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम 2026 के रूप में चुना गया है। दीपिका पादुकोण पहली ऐसी भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्हें मोशन पिक्चर कैटिगरी में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम क्लास 2026 में सम्मानित किया जाएगा। इस लिस्ट में नाम आने से दीपिका पादुकोण ने इतिहास रच दिया है। बुधवार को इस लिस्ट का ऐलान किया गया। इस लिस्ट में दुनियाभर की मशहूर पर्सनालिटीज का नाम शामिल है। दीपिका के साथ-साथ लिस्ट में इन एक्टर्स का भी नाम हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बुधवार को इस लिस्ट का ऐलान किया। लिस्ट में दीपिका पादुकोण के नाम के साथ-साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस एमिली ब्लंट, फ्रांसीसी एक्ट्रेस कोटिलार्ड, कनाडाई एक्ट्रेस रेचल मैकएडम्स, इतालवी एक्टर फ्रेंको नीरो और सेलिब्रिटी शेफ गॉर्डन रामसे का नाम शामिल है। हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स के वॉक ऑफ फेम...