नई दिल्ली, अगस्त 28 -- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। जिसमे वो दोनों अंबानी के घर एंटीलिया में गणपति बप्पा के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे हैं। इसके साथ ही दीपिका और रणवीर का लुक भी काफी चर्चा में हैं। रणवीर जहां सेल्फी में क्लीन शेव लुक में नजर आए। वहीं दीपिका का गोल्डन ब्राउन कुर्ता फेस्टिवल रेडी दिखा। वहीं अब दीपिका के फैंस इस लुक और आउटफिट की पूरी डिटेल चाहते हैं तो जान लें इस ब्यूटीफुल आउटफिट को किस डिजाइनर लेबल से लिया गया है।दीपिका पादुकोण ने पहना कस्टम मेड अनारकली कुर्ता दीपिका पादुकोण का गोल्डन ब्राउन अनारकली कुर्ता जिसमे फुल चूड़ीदार स्लीव और ढेर सारी कलियां बैक पर बस्ट एरिया से ही डिजाइन की गई है। वहीं शार्ट राउंड शेप नेकलाइन के साथ कुर्ते पर हैवी एंब्रायडरी पैच लगा है। जबकि स्लीव के कफ ...