नई दिल्ली, जून 10 -- दीपिका पादुकोण के 8 घंटे काम करने की डिमांड को लेकर काफी चर्चा हो रही है। संदीप रेड्डी वांगा ने जहां उनके इस फैसले को लेकर उन पर निशाना साधा वहीं कई स्टार्स ने दीपिका के इस स्टेटमेंट को सपोर्ट किया है। अब नेहा धूपिया ने एक पोस्ट किया है और ओपनली दीपिका को सपोर्ट कर अपनी बात रखी है। नेहा का कहना है कि कई बार उन्हें साइडलाइल किया जाता है।क्या बोलीं नेहा नेहा ने लिखा, 'वर्क लाइफ बैलेंस को बातचीत से आगे ले जाने के लिए, नई मां को प्रैक्टिकल सपोर्ट और सोच की जरूरत है। इसके बजाय, हम अक्सर शर्मिंदा हो जाते हैं या दरकिनार कर दिए जाते हैं। एक वर्किंग मां के नाते मैं दीपिका पादुकोण के इतने घंटे काम करने वाले फैसले का सपोर्ट करती हूं'।क्या है मामला बता दें कि दीपिका पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में नजर आने वाले थीं। ल...