नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह ने अपने फैंस को दिवाली के मौके पर एक खास तोहफा दिया है। पहली बार उन्होंने अपनी बेटी दुआ का चेहरा रिवील किया है। दिवाली के मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें दीपिका और रणवीर अपनी नन्ही दुआ के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में दुआ मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही है और उसके चेहरे की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया है।कमेंट सेक्शन में फैंस ने बरसाया प्यार जैसे ही दुआ की फोटोज सामने आईं, सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ गई। फैन्स और सेलेब्स कमेंट सेक्शन में लगातार प्यार बरसा रहे हैं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने लिखा, 'ओ माय गॉड।' हंसिका मोटवानी ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'कितनी क्यूट है।' गौहर खान ने लिखा, 'आशीर्वाद! खुदा आपके परिवार को प्र...