नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- 16 अक्टूबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव आम्बेडकर कॉलेज में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की संयुक्त सचिव दीपिका झा द्वारा एक शिक्षक को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर एबीवीपी ने आंतरिक समिति का गठन किया है। ज्ञात हो कि इससे पहले शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के बाद डीयू ने भी 6 सदस्यों की एक जांच समिति का गठन किया है। एबीवीपी ने फिर बयान जारी कर इस घटना को दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। एबीवीपी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एबीवीपी की परिकल्पना में शिक्षक, शिक्षाविद एवं विद्यार्थी एक शैक्षिक परिवार है और इन तीनों के आपसी सम्मान एवं संवाद से ही स्वस्थ शैक्षणिक वातावरण का निर्माण होता है। किसी भी परिस्थिति में किसी शिक्षक के प्रति हिंसा स्वीकार्य नहीं है। घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए एबीव...