नई दिल्ली, मई 29 -- संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, स्पिरिट में पहले दीपिका पादुकोण नजर आनेवाली थीं, लेकिन कथिततौर दीपिका ने संदीप वांगा से दिन में केवल 8 घंटे काम करने की शर्त रखी थी। इसके बाद संदीप वांगा ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया। दीपिका और वांगा के विवाद के बीच अजय देवगन और काजोल ने 8 घंटे काम करने वाली बात को सपोर्ट किया है। 8 घंटे काम करने पर क्या बोले अजय देवगन सुपरनैचुरल थ्रिलर मां के ट्रेलर लॉन्च पर काजोल ने कहा, "खैर, मुझे यह बात पसंद है कि आप कम काम कर सकते हैं और..." इसके बाद अजय देवगन ने कहा, "ऐसा नहीं है कि लोगों को ये ठीक नहीं लग रहा है। कई लोग अब इसे समझ रहे हैं। मैं कहूंगा कि कई ईमानदार फिल्ममेकर्स को इससे (8 घंटे काम करने) समस्या नहीं होगी। इसके अलावा एक मां होने और 8 घंटे काम करने...