नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म को ऑडियंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिया है। आम लोगों के साथ अब एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को फिल्म पसंद आई है। उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ हुए विवाद के बाद भी रणवीर सिंह की परफॉरमेंस की जबरदस्त तारीफ की है। संदीप रेड्डी ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है जिसपर धुरंधर के डायरेक्टर आदित्य धर ने रिप्लाई करते हुए शुक्रियादा किया है।संदीप रेड्डी ने की धुरंधर की तारीफ संदीप धुरंधर एक ऐसे व्यक्ति को बनाया गया है जो कम बोलता है और अपने इरादों का पक्का है।उसकी रीढ़ में मर्दानगी और सहजता है। धुरंधर टाइटल एकदम सही बैठता है क्योंकि फिल्म दबदबे और उग्रता से भरी है। सीन बेहद साफ, बिना किसी उलझन के। म्यूजिक, एक्टिंग, स्क्रिप्ट और डायरेक्शन शानदार है।" संद...