नई दिल्ली, मई 17 -- दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर की खबर से सब काफी हैरान हैं और जल्द उनके ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। शोएब इब्राहिम ने दरअसल, व्लॉग के जरिए सबको बताया कि दीपिका के पेट में दर्द था और जब टेस्ट करवाए तो पता चला कि टेन्निस के बॉल जीतना ट्यूमर है। अब दीपिका की ननद सबा ने अपनी भाभी को लेकर अपडेट दिया और कहा कि अल्लाह पर भरोसा रखना जरूरी है।कितना भी रो लो, कुछ नहीं होता सबा जिनकी अगले हफ्ते डिलीवरी होने वाली है, उन्होंने अपने व्लॉग में कहा, 'अल्लाह पर भरोसा रखना जरूरी है। ये चीज मैंने इस टाइम पर सीख ली है क्योंकि आप कितना भी रो लो, कर लो, कुछ नहीं होता। 2-3 दिन सब कर लिया।' सबा ने बताया कि उस वक्त वह दीपिका से नहीं मिली थीं और उनकी मां ने दीपिका के दर्द के बारे में बताया था। जब उन्हें पता चला कि दीपिका को सीटी स्कैन के ल...