नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के ट्रेलर लॉन्च में वर्क आवर्स पर बात हुई। डायरेक्टर आदित्य धर ने बताया कि पूरी टीम, एक्टर्स से लेकर असिस्टेंट और स्पॉट बॉय तक, डेढ़ साल तक हर दिन 16 से 18 घंटे लगातार काम करती रही। दिलचस्प बात ये रही कि इतनी लंबी शिफ्ट्स के बावजूद किसी ने एक बार भी शिकायत नहीं की। आदित्य धर के मुताबिक, सभी इस प्रोजेक्ट को लेकर इतने जुनूनी थे कि किसी को काम के घंटों की परवाह ही नहीं थी। ध्यान सिर्फ इस बात पर था कि फिल्म बेहतरीन बननी चाहिए।दीपिका की डिमांड के बीच निर्देशक का बयान ये बयान तब आया जब देशभर में रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण की '8 घंटे की शिफ्ट' की मांग पर बहस तेज है। ऐसे माहौल में 'धुरंधर' टीम की ये 16-18 घंटे वाली दिनचर्या और भी ज्यादा चर्चा में आ गई है।रणवीर बोले- आप मास्टरक्लास हो ट्...