कोडरमा, नवम्बर 24 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि । कोडरमा जिला के चंदवारा प्रखंड स्थित ढाब निवासी फुटबॉलर दीपिका कुमारी का चयन अंडर-17 स्टेट फुटबॉल टीम के लिए हुआ है। इनके पिता विनोद कुमार यादव हैं । झारखंड फुटबॉल स्टेट की टीम सोमवार की रात को धनबाद से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर को रवाना होगी। पिछले 17 नवंबर से कैंप में शामिल दीपिका कुमारी के खेल प्रदर्शन को देखते हुए उसे स्टेट टीम में शामिल किया गया। यह जानकारी जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव नवनीत ओझा बंटी ने दी। उन्होंने कहा कि यह कोडरमा जिले वासियों के लिए बहुत गर्व की बात है की अपनी फुटबॉलर बेटी झारखंड फुटबॉल टीम को रिप्रेजेंट करेगी। उन्होंने विशेष तौर पर झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गुलाम रब्बानी का आभार प्रकट किया साथ ही थाम निवासी राजीव सिंह उर्फ राजू को भी धन्यवाद दिया जिसके प्रशिक्षण मे...