नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और पति शोएब इब्राहीम कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दीपिका और शोएब अपने बेटे रुहान के साथ कश्मीर घूमने गए थे। कपल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दिन ही दिल्ली पहुंच गए थे। उन्होंने अपने एक पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी सलामती की जानकारी दी और साथ ही नए वलॉग की घोषणा कर बैठे। बस फिर क्या था इस पोस्ट के सामने आते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने दीपिका कक्कड़ ने एक नया पोस्ट शेयर कर पहलगाम में हुए हमले को लेकर कर न्याय की मांग की।आतंकवादियों को फांसी पर लटकाने की करी मांग दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर पहलगाम में हमले को अंजाम देने वाले उन तीन आतंकियों की है, जिन्होंने कई बेग...