नई दिल्ली, फरवरी 19 -- दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में सिलेब्रिटी मास्टरशेफ से टीवी की दुनिया में कमबैक किया था। अब उनके शो छोड़ने की खबर ने दीपिका के फैन्स को दुखी कर दिया है। पहले खबरें आई थीं कि दीपिका होली स्पेशल एपिसोड का हिस्सा नहीं हैं। अब यह कन्फर्म हो चुका है कि हेल्थ ईशूज की वजह से दीपिका को यह शो छोड़ना पड़ रहा है।दीपिका को करना होगा रेस्ट दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका के हाथ में काफी दर्द है। डॉक्टर्स ने चेकअप के बाद बताया था कि पुरानी चोट का दर्द उभरा है और उन्हें हाथ का मूवमेंट कम करने की सलाह दी थी। अब दीपिका की दिक्कत बढ़ गई है तो उन्हें शो छोड़कर पूरी तरह से रेस्ट करना होगा।ये 9 सिलेब्रिटी खेलेंगे गेम दीपिका और उनके फैन्स सिलेब्रिटी मास्टरशेफ में उनके कमबैक पर काफी खुश थे। उनके लिए यह झटका ह...