नई दिल्ली, मार्च 7 -- दीपिका कक्कड़ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से वह छोटे पर्दे से दूर थीं, लेकिन कुछ दिनों पहले शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के दौरान उन्होंने वापसी की थी। लेकिन एक्ट्रेस ने बीच में ही अपने कंधे में दर्द होने की वजह से शो छोड़ दिया। अब दीपिका का नया व्लॉग देखकर लेकिन एक्ट्रेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।दीपिका घर में कर रही हैं काम दरअसल, अपने नए व्लॉग में दीपिका कुकिंग करते दिखीं। वह इसके अलावा बाकी भी काम करती दिखीं और यह सब देखने के बाद उनके व्लॉग में कई सवाल पूछे जा रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है कि इतनी जल्दी आपका दर्द ठीक हो गया? किसी ने कहा कि आपको देखकर लग नहीं रहा कि आपको दर्द है, क्या यह बहाना था शो छोड़ने का? वहीं एक ने कहा कि आपने तो शो दर्द की वजह से छोड़ा था लेकिन घर में तो खूब काम क...