संभल, जुलाई 13 -- नखासा थाना पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मारपीट, एनडीपीएस एक्ट और अन्य गंभीर मामलों में वांछित शातिर अपराधी मुल्ला अरशद जमाल उर्फ मुल्ला अरशद को पुलिस ने हसनपुर मार्ग पर गुंबद के पास से गिरफ्तार कर लिया। मुल्ला अरशद निवासी मोहल्ला तिमरदास सराय के खिलाफ कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, जानलेवा हमला, पशु वध और सरकारी काम में बाधा जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मोहल्ला दीपा सराय में जब पुलिस ने चेक पोस्ट स्थापित करने के लिए खोख रखा था, तो आरोपी मुल्ला अरशद ने उसमें सांप छोड़कर पुलिस कर्मियों को डराने की कोशिश की थी। आरोपी ने रायसत्ती पुलिस चौकी से गोवंशीय पशु चोरी कर उनका वध किया था। जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो मुल्ला अरशद ने चौकी में घुसकर फायरिंग कर ...