प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज। मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में मंगलवार को दो जरूरतमंद लोगों को कार्निया प्रत्यारोपित की गई। टैगोर टाउन की रहने वाली दीपा खन्ना का सात सिंतबर को निधन हो गया था। मृत्योपरांत डॉक्टरों की टीम ने उनके आवास पर जाकर कार्निया को प्राप्त किया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एसपी सिंह, सहायक आचार्य डॉ. जितेन्द्र सिंह और डॉ. आरती सिंह की ओर से सफल ऑपरेशन कर कार्निया प्रत्यारोपित की। डॉ. सिंह ने बताया कि दीपा खन्ना के नेत्रों से अब दो लोगों को ज्योति मिल गयी है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नेत्रदान के लिए 9451762902 पर संपर्क कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...