एटा, अप्रैल 3 -- आगरा रोड स्थित दीपाशीष गेस्ट हाउस को किराये पर संचालित करने वाले और टेंट हाउस मालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कॉल न उठाने पर भाई अन्य कर्मचारी कमरे में पहुंचे और खिड़की से देखा तो कमरे में युवक का शव लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा है। आत्महत्या की पीछे घरवालों ने कर्ज की बात कहीं है। साथ ही एक गेस्ट हाउस मालिक से विवाद भी चल रहा है। मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। शांतिनगर नगला पोता निवासी हेमंत कुमार(40) पुत्र फूलचन्द्र गेस्ट हाउस को किराए पर लेकर चलाते थे। आगरा रोड स्थित दीपाशीष और गांव असरौली स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस को किराए पर लिया था। बताया जा रहा है कि गुरूवार को एक कर्मी को साथ लेकर आगरा रोड स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे। साथी कर्मी से बोले कि कासगंज रोड स्थित गेस्ट ...