पलामू, अक्टूबर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा बीतने के बाद अब लोग दिवाली की तैयारी में तत्परता से जुट गए हैं। घरों और प्रतिष्ठानों की सफाई के साथ रंगरोगन भी तेजी किया जा रहा है। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर में मंगलवार को घर में पेंट करवाने के लिए पेंट की दुकान पर पहुंचे जयराम सिंह ने बताया कि दिवाली नजदीक आ गया है। घरों की साफ सफाई के साथ नए लुक देने के लिए पेंट भी करना है। इसके लिए पेंट की खरीदारी करने दुकान पर आए हैं। रंगरोगन का काम करने वाला दिनेश प्रसाद ने बताया कि दिवाली नजदीक के आने के कारण काम काफी मिल रहा है। अभी पेंटर्स मिल नहीं रहे हैं। पेंट व्यवसाई सतीश तिवारी ने बताया कि दिवाली के समय आते ही पेंट के लिए दुकान में भीड़ बढ़ गया है। लोग घरों में पेंट के लिए प्राइमर, एक्सटीरियर वॉल पेंट, रस्टिक, टेक्चर, एक्रेलिक पें...