मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दीपावली से पहले सैकड़ों शिक्षकों के घरों में अंधेरा है। इन शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ तो परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ शिक्षा भवन में तालाबंदी करेगा। दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए महासंघ ने शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी है। महासंघ के प्रदेश महासचिव सह मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर शिक्षकों की गंभीर समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, लेकिन विभाग चुप्पी साधे है। दीपावली पास है और अबतक शिक्षकों के वेतन भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई है। विशिष्ट, टीआरई एक, दो, तीन के शिक्षकों का भुगतान लंबित अखिलेश सिंह कहा कि शिक्षक इसके लिए लगातार आवेदन दे रहे...