गोरखपुर, सितम्बर 30 -- गोरखपुर विकास प्राधिकरण दीवाली से पूर्व शहरवासियों को विकास की सौगात देने जा रहा है। 555 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कुल 36 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इनमें 538.18 करोड़ की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास जबकि 17.60 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। रेलवे स्टेशन रोड पर नलकूप विभाग की 13.50 एकड़ जमीन पर 316.23 करोड़ रुपये से प्रस्तावित एकीकृत मंडलीय कार्यालय की नींव रखी जाएगी। फर्म चयन के साथ जीडीए ने कार्यालय परिसर में रह रहे कर्मचारियों को जीडीए की आवासीय योजना लोहिया एन्क्लेव और वसुंधरा एन्क्लेव में शिफ्ट करना भी शुरू कर दिया है। वहीं, कार्यालय गोलघर जीडीए कांप्लेक्स में शिफ्ट हो रहे हैं। इसके अलावा गोरखनाथ क्षेत्र में जीडीए की पहली आवासीय बह...