मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- राज्य मंत्री उर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार तथा जनपद के प्रभारी मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की है। राज्यमंत्री ने कहा कि दीपावली से पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। वहीं बिजली आपूर्ति को दुरूस्त किया जाए। अघोषित कटौती और ट्रिप न होनी चाहिए। मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा की। सीडीओ कंडाकर कमल किशोर देशभूषण ने प्रभारी मंत्री को जनपद में हुए विकास कार्यों से अवगत कराया। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने बताया कि तहसील जानसठ एवं तहसील सदर में प्रभावित, गांव जिनमें आबादी के क्षेत्र में पानी नहीं आया, कृषि के क्षेत्र में पानी पहुंचा उसका सर्वे कराया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 850 राहत कीट वितरित कराई गई। कृषि का सर्वे हो गया है, कृषि फस...