मैनपुरी, अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज यादव से मुलाक़ात की। उन्होंने लेखा विभाग से संबंधित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा जनपद में कई शिक्षक शिक्षिकाओं के एरियर लंबित हैं। दिवाली से पूर्व उनके भुगतान कर दिए जाएं। जिलामंत्री एमपी सिंह ने कहा कि एनपीएस की धनराशि समय से खातों में भेजी जाए। अवशेष धनराशि शीघ्र खातों में प्रेषित की जाए, साथ ही लेखा विभाग से संबंधित शिक्षकों अन्य समस्याओं का समाधान किया जाए। जिला संरक्षक सत्यवीर यादव ने कहा कि शिक्षकों के वेतन समय से खातों में भेजे जाएं। समय से वेतन न मिलने के कारण शिक्षकों के ऋण खातों की किस्त स्किप हो जाती है। जिससे शिक्षकों को आर्थिक नुकसान के साथ ...