मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने दीपावली से पहले नियमित और पूर्णकालिक कार्यरत कर्मचारियों को Rs.पांच हजार की अग्रिम राशि देने का निर्णय लिया है। निगम मुख्यालय लखनऊ से जारी आदेश के अनुसार यह भुगतान संभावित महंगाई भत्ते की किश्तों के एरियर की प्रत्याशा में किया जाएगा। निगम कर्मचारियों को दिनांक 01 जनवरी 2024 से देय 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत वृद्धि सहित एवं 01 जुलाई 2024 से देय 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत वृद्धि सहित का एरियर भुगतान किया जाना है, जिसकी स्वीकृति शासन स्तर पर गठित अधिकृत समिति के समक्ष लंबित है। इसी के आधार पर दीपावली के चलते पांच हजार की अग्रिम राशि देने की घोषणा की है, जिसे बाद में मिलने वाले एरियर से समायोजित किया जाएगा। यदि उक्त महंगाई भत्ते की किश्तों की स्वीकृति नहीं होती है, तो अग्रिम...