लखनऊ, अक्टूबर 14 -- नगर विकास और ऊर्जा मंत्र एके शर्मा ने दीपावली से पहले नए बिजली कनेक्शनों के मामले निपटाने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं। मंगलवार को वह दोनों विभागों की समीक्षा कर रहे थे और अधिकारियों को त्योहारों के मद्देनजर तैयारी के निर्देश दे रहे थे। मंत्री ने कहा कि शहरी निकाय साफ-सफाई, मार्ग समतलीकरण, प्रकाश और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रदेश में तकरीबन 23 हजार ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कनेक्शन के लिए रकम जमा कर दी है, लेकिन उन्हें कनेक्शन नहीं मिला है। मंत्री एके शर्मा ने कहा कि दीपावली से पहले सभी लंबित नए विद्युत कनेक्शन और आवेदनों की औपचारिकताएं पूरी करते हुए फौरन कनेक्शन दिए जाएं। मंत्री ने दीपावली के पर्व के दौरान 24 घंटे लगातार बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लो वोल्टेज और बार-बार शटडाउन की समस्या भी न...