रुडकी, अक्टूबर 13 -- वार्ड नंबर एक के गंगोत्रीपुरम कॉलोनी के मुख्य द्वार पर नाले के पानी का लगातार जमाव अब क्षेत्रवासियों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। स्थानीय लोगों ने दीपावली से पहले इस जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग मुख्य नगर आयुक्त से की है। कॉलोनी से निकलने वाला पानी नालियों के माध्यम से या तो नदी की ओर बहाया जाता है और आसपास के खाली प्लॉटों में चला जाता है। हालांकि, पास ही स्थित एक अपार्टमेंट से निकले गंदे पानी की निकासी के लिए लगभग दो वर्ष पूर्व एक नाले का निर्माण शुरू किया गया था। इस नाले को नदी से जोड़ने की योजना थी, लेकिन निर्माण के कुछ ही समय बाद जमीन को लेकर विवाद हो गया, जिससे नाले का निर्माण अधूरा रह गया। अधूरे नाले में ही अपार्टमेंट का सारा पानी छोड़ दिया जाने लगा, जिससे यह पानी गंगोत्रीपुरम कॉलोनी के मुख्...