प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली से लेकर छठ पर्व तक यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने बड़ा कदम उठाया है। निगम ने 18 से 28 अक्तूबर तक प्रयागराज परिक्षेत्र में 124 अतिरिक्त बस फेरे संचालित करने का निर्णय लिया है। इन बसों से प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ दिल्ली और अन्य सीमावर्ती राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में दिल्ली से प्रयागराज के लिए 11 बसें संचालित हैं, अब यहां 10 अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर सर्वाधिक 34 फेरे, अयोध्या के लिए 20, कानपुर और वाराणसी के लिए 24-24, जबकि जौनपुर-गोरखपुर मार्ग पर 26 बसें चलाई जाएंगी। वहीं, मिर्जापुर और बांदा के लिए 10-10 बसें लगाई जाएंगी। क्षेत्रीय...