गोपालगंज, अक्टूबर 18 -- -विद्यालयों में अवकाश से पहले दीप सज्जा प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन अवकाश समाप्त होने के बाद विद्यालय खुलने पर स्वच्छता अभियान चलाने का दिया गया निर्देश पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में सोमवार से दीपावली, गोवर्धन पूजा और छठ महापर्व को लेकर लंबा अवकाश शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अब जिले के सभी प्राथमिक, मध्य और उच्च माध्यमिक विद्यालय 29 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। विद्यालयों में 30 अक्टूबर से पुनः नियमित पठन-पाठन कार्य शुरू होगा। शनिवार तक सभी विद्यालयों में बच्चों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। कई विद्यालयों में अवकाश से पहले दीप सज्जा प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़...