बुलंदशहर, अक्टूबर 17 -- आगामी धनतेरस, दीपावली समेत अन्य पर्वों को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करने और हर छोटी-बड़ी घटनाओं को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी के निर्देश पर छेड़छाड़ रोकने और मनचलों की धरपकड़ के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादा कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि आगामी दिनों में धनतेरस, दीपावली, भैयादूज आदि पर्वों का आयोजन होना है। इसके चलते बाजारों में काफी चहल-पहल रहती है। खासतौर से महिलाएं और बच्चे खरीददारी करने के लिए निकलते हैं। ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था बिगाड़े जान...