साहिबगंज, अक्टूबर 10 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। दीपावली व छठ महापर्व को लेकर तैयारी नगर पंचायत कार्यालय में गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में नगर पंचायत के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी छठ घाटों एवं तालाबों की विशेष रूप से सफाई कराई जाएगी। साफ-सफाई अभियान को गति देने, घाट व सड़कों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने और छठ घाटों तक जाने वाले सड़क मार्गों की मरम्मत व सफाई का निर्देश दिया गया। स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर हर संभव सहयोग प्रदान करने पर जोर दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि छठ व दीपावली को देखते हुए नगर पंचायत के कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नह...