महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- महराजगंज, निज संवाददाता। आगामी दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए थाना निचलौल क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी सोमेंद्र मीना ने सोमवार को झुलनीपुर बाजार में फ्लैग मार्च कर पैदल गश्त की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी निचलौल और निचलौल पुलिस की टीम ने मुख्य चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लिया। एसपी सोमेन्द्र मीना ने आमजन और व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया और थाना निचलौल पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस त्योहारों के दौरान पूरी तरह सतर्क रहेगी और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई है। अधिकारियों ने लोगों को आपसी सौहार्द और सहयोग के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील भी की। एसपी ने कहा कि पुलिस ज...