बोकारो, सितम्बर 3 -- दीपावली पर छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जिसमें रांची से गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। रांची-गोरखपुर- रांची पूजा स्पेशल ट्रेन साप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी। जिसका स्टॉपेज बोकारो रेलवे स्टेशन पर 5 मिनट के लिए होगा। ट्रेन संख्या 08629 रांची-गोरखपुर पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। वहीं 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को ट्रेन संख्या 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन संख्या 08629 रांची गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन रांची से खुलकर बोकारो रेलवे स्टेशन पर शाम 18.55 बजे पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद 19 बजे चंद्रपुरा, कतरासगढ़, धनबाद, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, म...