सीवान, अक्टूबर 19 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में इस वर्ष भी दीपावली व छठ पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्साह व प्रकाश के इस पर्व पर पटाखों, दीयों व बिजली की सजावट से आग लगने की घटनाओं की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। अग्निशमन विभाग भी ऐसी घटनाओं से बचाव को लेकर सर्तक है। आमजन और पटाखा विक्रेताओं से अग्निशमन विभाग की ओर से सभी आवश्यक सुरक्षा नियमों का पालन करने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अग्निशमन विभाग के नियंत्रण कक्ष या संबंधित अग्निशमनालय से संपर्क करने की अपील की गयी है। बताया गया कि पटाखा विक्रय या भंडारण स्थल पर कम से कम दो वाटर सीओटू (9 लीटर क्षमता), दो डीसीपी (6 किग्रा क्षमता) अग्निशामक यंत्र रखें। बच्चों द्वारा पटाखा जलाने के समय घर का कोई जिम्मेदार सदस्य उपस्थित रहे। बच्चों के हाथ में पटाखा जलते स्थिति में न दें ...