लखीसराय, अक्टूबर 20 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर रविवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह एवं अंचलाधिकारी राकेश आनंद ने संयुक्त रूप से की। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य, जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं एवं उनके समाधान को लेकर सुझाव रखे। सीओ राकेश आंनद ने बताया कि क्षेत्र में स्थापित की जाने वाली लक्ष्मी, काली और छठ की प्रतिमाओं के लिए पूर्व में लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी पूजा स्थलों पर आगजनी जैसी आशंका को देखते हुए पानी, बालू, कंबल आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि छठ पर्व क...