सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- सुलतानपुर,संवाददाता खुर्शीद क्लब का परिसर रविवार शाम दीपों की रोशनी और संगीत की गूंज से झिलमिला उठा। महाराजा अग्रसेन के पूजन के बाद 'दीपावली मेला 2025 दोपहर दो बजे शुभारंभ हुआ। जिसमें दीपों की रोशनी व संगीत की गूंज रही। मेला में आए आगंतुकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मुख्य अतिथि जिला उद्योग की उपायुक्त नेहा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। वहीं अध्यक्ष नगर पालिका प्रवीन कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि व आगंतुकों का स्वागत किए। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और उत्साह की भावना को जीवित रखते हैं। अग्रसर मारवाड़ी युवा मंच 'गोमती व 'अवध की ओर से आयोजित यह मेला सांस्कृतिक विविधता, सामाजिक समरसता और पारंपरिक रंगों का उत्सव है। मेले में लोकनृत्य, खेल, फूड स्टॉल, हस्तशिल्प और रंग-बिरंग...