मधेपुरा, अक्टूबर 22 -- मधेपुरा निज संवाददाता । दीपावली के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा नई दृष्टि नई सृष्टि कार्यक्रम के तहत तहत 31 गरीब मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया।दीपावली के दिन सोमवार को शहर के पवन हंस आई क्लिनिक में डीएम तरणजोत सिंह द्वारा मरीजों की पट्टी हटाते हुए उन्हें चश्मा प्रदान किया गया। नई दृष्टि पाकर मरीज काफी उत्साहित थे। डीएम ने कहा कि दीपावली प्रकाश का पर्व है। दूसरे के जीवन में रोशनी फैला कर इस पर्व को मनाने की लायंस क्लब मधेपुरा एवं पवन हंस आई क्लीनिक की महान परंपरा को वह सलाम करते हैं। नई दृष्टि- नई सृष्टि कार्यक्रम का आयोजन कर लायन्स क्लब ने सराहनीय कार्य किया है। डॉ.जाहिद अख्तर एवं पवन हंस आई क्लिनिक के संस्थापक डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित की ज...