जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- मेहन्दीया। प्रखंड के मेहंदिया थाना क्षेत्र के बेलसार में दीपावली के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इसकी जानकारी देते हुए दीपावली पूजा के अध्यक्ष श्रीमन नारायण एवं सचिव चंदन कुमार मिश्रा ने बताया कि अक्टूबर के 21 तारीख को लोक गायिका नेहा निष्ठा, लोक गायक धनंजय शर्मा एवं बबीता सागर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी और लोगों को भरपूर मनोरंजन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ग्रामीण सहित अन्य का सहयोग प्राप्त होता है। लगातार 83 वर्षों से बेलसार में इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...