नोएडा, अक्टूबर 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली पर वातानुकूलित निजी बसों का किराया आसमान छू रहा है। किराए में सात गुना तक की वृद्धि हुई है। आने वाले दिनों में इसमें और वृद्धि हो सकती है। वही, रोडवेज की वातानुकूलित बसों में सीटें फुल हैं। साधारण बसों में सीटे उपलब्ध हैं लेकिन त्यौहारों की भीड़ के समय बुकिंग के बाद भी सीट पाना मुश्किल हो जाता है। बस बुकिंग वेबसाइट के अनुसार 18 अक्तूबर को सीटों के लिए सबसे ज्यादा मारामारी है। इसमें नोएडा से लखनऊ के लिए वातानुकूलित बस में सीट का अधिकतम किराया 4999 रुपये है। आम दिनों में इस रूट पर निजी बस में 600 से 700 रुपये में सीट पक्की हो जाती है। वहीं, नोएडा से वाराणसी के लिए किराया 5770 रुपये है। आम दिनों में 700 से 800 रुपये में सीट बुक हो जाता है। नोएडा से गोरखपुर के लिए अधिकतम किराया 7304 और नोएड...