लखनऊ, अक्टूबर 28 -- देव दीपावली पर पूरी काशी गंगा तट पर दीयों की रोशनी में नहाएगी। तब शहर फिर "मिनी भारत" की झलक पेश करेगा। इस बार की देव दीपावली में वाराणसी के घाट केवल धार्मिक आस्था से ही नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विविधता से भी आलोकित होंगे। गंगा किनारे जगमगाते लाखों दीप इस बार देश की विविध परंपराओं का जीवंत चित्र बनेंगे। यह कहना है प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का। उन्होंने कहा कि हर घाट अपनी विशिष्ट पहचान के साथ अलग-अलग संस्कृति का रंग बिखेरेगा। कहीं मराठी परंपरा झलकेगी, कहीं दक्षिण भारत की रीतियां, कहीं मैथिल ब्राह्मणों के द्वारा दीपों की साज-सज्जा, तो कहीं गुजराती रंगोली और थालियों की साज-सज्जा आकर्षण का केंद्र बनेगी। काशी की यह देव दीपावली वैश्विक स्तर पर "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की भावना को साकार करती दिखाई द...