हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंडलभर के जिलाधिकारियों को दीपावली पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता व शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों को क्षेत्र में छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाने को कहा है। दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कुमाऊं कमिश्नर एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंडलभर के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पर्व के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर जिम्मेदार संस्थान के खिलाफ कार्यवाही की जाए। बाजारों में मिलावटखोरी रोकना, जमाखोरी और कालाबाज़ारी पर अंकुश लगाई जाए। निरीक्षण के दौरान टीम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, उचित रखरख...