फारबिसगंज, अक्टूबर 20 -- बिहार के अररिया में पिता पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई। दीपावली के पर्व पर परिवार में मातम छा गया। सोमवार की दोपहर खवासपुर-फारबिसगंज मार्ग स्थित करिया पुल के समीप पानी में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान खवासपुर गांव के विद्यानंद मलिक (47 वर्ष) व उनके पुत्र सागर मलिक (14 वर्ष) के रूप में की गई है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों के अनुसार करिया पुल के पास काफी पहले से बिजली की तार पानी में गिरी हुई थी। सोमवार को विद्यानंद मलिक सुअर पकड़ने के लिए पानी में उतरे तो करंट की चपेट में आ गए। पिता को तड़पता देख पुत्र सागर भी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मि...