मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 17 -- सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकडा में आयोजित दीपावली महोत्सव में विद्यार्थियों ने विभिन्न रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान तोरण मेकिंग, दिया मेकिंग, कैंडल मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गईं। शुभारंभ पर प्रधानाचार्या मोनिका चौधरी एवं सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आरती की। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षाओं को दीपों, रंगोली एवं सजावटी सामग्री से सजाया। वरिष्ठ वर्ग की छात्राओं ने 'राम आएंगे' शीर्षक पर एक मनमोहक प्रस्तुति दी, जबकि जूनियर कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने 'हैप्पी दिवाली' गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भर दिए। इस दौरान विद्यालय में तोरण मेकिंग, दिया मेकिंग, कैंडल मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की...