बदायूं, अक्टूबर 14 -- बदायूं। श्री रामलीला महोत्सव कमेटी एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में गांधी ग्राउंड में दीपावली महोत्सव एवं सेलिब्रेशन का आयोजित किया है। महोत्सव के दूसरे दिन पहली बार मिस्टर एवं मिस नॉर्थ यूपी 2025 का आयोजन किया गया। मिस्टर एवं मिस यूपी 2025 के जजमेंट के लिए बॉलीवुड एक्टर, प्रोफेशनल मॉडल सेलिब्रिटी जज मनोज दहिया पहुंचे थे। मिस्टर एवं मिस नॉर्थ यूपी 2025 अयाज खान और रमजा खान को चुना गया। मिस्टर एवं मिस नॉर्थ यूपी 2025 रनर अप ओवैस खान एवं शिप्रा जौहरी को चुना गया। अवनीत कौर को मिस नॉर्थ यूपी 2025 सेकंड रनर अप चुना गया। सुमित को बेस्ट वॉक का अवार्ड मिला। भाजपा नेता पंडित अमन मयंक शर्मा, बॉलीवुड एक्टर मनोज दहिया एवं आयोजक ऋतुराज खुसारिया ने मॉडलिंग के सभी विजेताओं को सैशे पहनाकर, क्राउन पहनाकर एवं प्रतीक...