सहारनपुर, अक्टूबर 16 -- लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में दिल्ली रोड स्थित रंगोली गार्डन में दीपावली महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम पारिवारिक स्वरूप में मां दुर्गा पूजा पंडाल की थीम पर आधारित रहा, जिसमें पश्चिमी बंगाल की पारंपरिक संस्कृति और भारतीय लोक कला ने सभी का मन मोह लिया। महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिशनर अटल कुमार राय रहे। विशिष्ट अतिथियों में मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय की कुलपति वाई. विमला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, पुलिस अधीक्षक सागर जैन और एडीएम प्रशासन संतोष शामिल रहे। महोत्सव में लघु उद्योग भारती से जुड़े लगभग 250 परिवारों के एक हजार से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। पश्चिमी बंगाल से आए कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ ...