रुडकी, अक्टूबर 12 -- एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल के तत्वावधान में रविवार को दीपावली महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में गीत-संगीत, हास्य कविताओं और विभिन्न मनोरंजक खेलों ने सभी को खूब आनंदित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद क्लब के सदस्यों ने कविताएं, भजन, गीत और चुटकुलों की प्रस्तुति देकर माहौल को उल्लासमय बना दिया। खास बात यह रही कि सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने कपल गेम, तंबोला, अंताक्षरी जैसे खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश चंद्र ओरी और पूर्व गवर्नर नीलम ओरी ने कहा कि हमारे देश की परंपरा रही है कि त्योहार मिलजुलकर मनाए जाते हैं। क्लब इसी भावना को सशक्त बना रहा ह...