रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, संवाददाता। दीपावली और धनतेरस का त्योहार नजदीक है। इस दौरान रांची की सभी इल्केट्रॉनिक दुकानों में किचन व घर से जुड़े समानों की बुकिंग होनी शुरू हो चुकी है। लोगों ने धीरे-धीरे धनतेरस को लेकर अपने मनपसंद समानों की बुकिंग करनी शुरू कर दी है। इस बार धनतेरस को लेकर अब तक 70 लाख रुपए से अधिक की बुकिंग हो चुकी है। इस वर्ष धनतेरस पर पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत अधिक का करोबार होने का अनुमान है। इसकी सबसे बड़ी वजह केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किया गया बदलाव है। साथ ही स्टोर में भी फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की छूट भी दी जा रही हैं। करोबारियों के अनुसार, इस वर्ष सबसे अधिक बुकिंग 43 इंच से अधिक साइज वाले टेलीविजन की हो रही है। कारण जीएसटी स्लैब में बदलाव होने के बाद दाम में बदलाव आ...