अमरोहा, अक्टूबर 22 -- ढवारसी, संवाददाता। दीपावली पर सोमवार रात युवक देर रात घर लौटा। पिता ने दीपावली पूजन में शामिल न होने पर उसे फटकार लगा दी। इसके बाद युवक ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। घटना हसनपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा आदमपुर की है। जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवक अपने खेत में आलू बुआई की तैयारी कर रहा था। चर्चा है कि खेत से लौटने के बाद युवक दोस्तों के संग जुआ खेलने में जुट गया। जिसके चलते वह देर रात घर लौटा। पिता ने दीपावली पूजन में शामिल न होने पर उसे डांट लगा दी। इसके बाद युवक अपने कमरे में चला गया। मंगलवार सुबह काफी देर तक भी कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर भीतर देखा। अंदर युवक का शव कमरे में छत के कुंडे से रस्सी के सहारे फांसी पर लटक रहा था। मौके पर ...