बागेश्वर, अक्टूबर 18 -- दीपावली से पहले ही विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया है। इससे सौ से अधिक शिक्षक बेरोजगार हो गए हैं। प्रभावित शिक्षकों में गहरा आक्रोश है। शिक्षकों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। कार्यमुक्त किए गए शिक्षकों ने सरकार की दोहरी नीति पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें कार्यभार ग्रहण किए हुए मात्र दो से पांच माह ही हुए थे और उन्हें अब कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा भी अलग-अलग प्रकार से उनका शोषण किया जा रहा है। जून और जनवरी के वेतन को काट दिया जा रहा है। वे मात्र पच्चीस हजार रुपये की नौकरी में घर से तीन सौ किलोमीटर दूर नौकरी कर रहे हैं। पिछले दस सालों से वे दुर्गम से दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें दीपावली ...