संभल, अक्टूबर 5 -- दीपावली से पहले महिलाओं के चेहरों पर खुशी दोगुनी हो गई है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार और गुप्ता कलर कंपनी के मालिक बृजेश गुप्ता ने मिलकर एक अनोखी पहल की है। इसके तहत कंपनी में काम करने वाली 10 महिला मजदूरों को 10-10 हज़ार रुपये का नकद बोनस प्रदान किया गया। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत लिया गया, जिसका मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें सम्मान दिलाना है। बोनस पाने वाली महिलाओं में किरन, अंजू, मंजू, ऊषा, दीपिका, हेमलता, ज्योति, जगवती, कुंती और मीनाक्षी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आमंत्रित कर राशि सौंपी गई। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने कहा कि यह पहल महिलाओं के अधिकार और सम्मान की दिशा में अहम कदम है। फैक्ट्री स्वामी बृजेश गुप्ता ने बताया कि उनकी कंपनी हर त्योहार पर बोनस दे...