हापुड़, अक्टूबर 16 -- इस बार भी दिवाली पर जिले में ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति मिल गई है। कुछ शर्तों के साथ दिवाली पर ग्रीन पटाखों की बिक्री के ही आदेश दिए हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने पुराने नियमों के तहत लाइसेंस धारक पटाखों की बिक्री कर सकेंगे। की प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही पटाखों की बिक्री होगी। जिले में पटाखों की बिक्री के लिए नवीन मंडी को ही चुनने पर अधिकारी विचार कर रहे हैं। वहीं पटाखा बिक्री होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। दीपावली पर वायु प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर कई सालों से सभी तरह के पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर एनजीटी ने रोक लगा रखी थी। लेकिन इस बार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर एनसीआर में दीपावली पर केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर लगी रोक को हटा दिया गया है। ऐसे में अब दीपावली पर ग्रीन पटा...