मेरठ, अक्टूबर 22 -- त्योहारों के मौके पर हुई जमकर खरीदारी ने व्यापार-कारोबार के पिछले सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। जीएसटी की दरों में कमी किए जाने और चार स्लैब के स्थान पर दो स्लैब लागू किये जाने के बाद नवरात्र के दौरान रुके व्यापार ने गति पकड़ ली थी। नवरात्र में तो उम्मीदों से अधिक व्यापार-कारोबार हुआ ही, साथ ही धनतेरस और दीपावली पर पिछले सालों के मुकाबले इस बार 20 से 25 फीसदी अधिक व्यापार हुआ। व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की माने तो त्योहारी सीजन में पहले नंबर पर सर्राफा, दूसरे नंबर पर ऑटोमोबाइल और तीसरे नंबर पर इलेक्ट्रोनिक्स सेक्टर रहा। रेडीमेंड गारमेंट सेक्टर में भी खूब धनवर्षा हुई। प्रॉपर्टी की खूब बिक्री हुई। सोने और चांदी की कीमतों में एक साल के अंदर आए भारी उछाल के बाद भी सराफा बाजार जबरदस्त चमका। सोने और चांदी के सिक्कों की ज...