हरिद्वार, अक्टूबर 16 -- दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज पर शहर में भीड़ और जाम से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। 17 से 24 अक्टूबर तक यानी आठ दिन तक हरिद्वार में वाहनों की आवाजाही तय रूट से ही होगी। इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर भारी और लोडिंग वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को पुलिस द्वारा टो किया जाएगा।नो-एंट्री और वन-वे नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। पुलिस ने व्यापारियों से भी अनुरोध किया है कि वे ग्राहकों को अपनी दुकान के सामने वाहन खड़ा करने से रोकें और निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि ट्रैफिक प्लान का कड़ाई से पालन कराया जाए और कहीं भी जाम न बनने पाए।...